देहरादून: विकासनगर के सेलाकुई में दो दिवसीय बीजेपी किसान मोर्चा उत्तर क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन सत्र में पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. शिविर में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों ने शिरकत किया.
BJP किसान मोर्चा का प्रशिक्षण शिविर, CM धामी कार्यक्रम में हुए शामिल - BJP किसान मोर्चा उत्तर क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर
उत्तराखंड में दो दिवसीय बीजेपी किसान मोर्चा उत्तर क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. वहीं, शिविर में 8 राज्यों से बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ें:अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन एवं टोकन के लिए विकसित होगी नई प्रभावी व्यवस्था: CM पुष्कर सिंह धामी
इस शिविर में सीएम धामी के साथ किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर भी उपस्थित हुए. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर ने दोनों का स्वागत किया. शिविर में 8 राज्यों से आए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के स्वागत में भाषण दिया. राजकुमार चाहर ने अपने अभिभाषण में कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. साथ ही एक नया नारा 'मोर्चा का मोर्चा-किसान मोर्चा' दिया.