देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री आवास से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने कहा किसी समाज और राष्ट्र की उन्नति में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उत्तराखंड में उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्याओं का सरलीकरण कर समाधान किया जा रहा है.
सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में जितने भी उद्योग स्थापित हुए हैं, उनकी समस्याओं को दूर कर उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य को औद्योगिक पैकेज दिया था, जिससे प्रदेश में बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना हुई. भविष्य में राज्य में और अधिक उद्योग स्थापित हों, इसके लिये उद्यमी ही हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं.