उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनावी साल में विकास की बहार, CM ने करोड़ों रुपए की योजनाओं के लिए दी वित्तीय स्वीकृति - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई विकास योजनाओं के लिए बजट की स्वीकृति दी है.

CM Pushkar Singh Dhami news
CM Pushkar Singh Dhami news

By

Published : Nov 9, 2021, 9:47 PM IST

देहरादून: सरकार को पूरा ध्यान इन दिनों विकास योजनाओं पर है. विकाय योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार काफी एक्टिव दिख रही है. विकाय योजनाओं के बजट की स्वीकृति दी जा रही है. मंगलवार को भी मुख्यमंत्री ने कई मोटर मार्गों समेत अन्य निर्माण कार्यों के लिए बजट की स्वीकृति दी है.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अन्तर्गत चनोली से टुण्डी-मैपू से ओखलमो तक मोटर मार्ग और सेतु का नव निर्माण हेतु 67.02 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अन्तर्गत बन्दरलीमा से हड़खोला होते हुए अजेड़ा तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 270.00 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खानपुर के अन्तर्गत विभिन्न 07 निर्माण कार्यों हेतु 181.11 लाख रूपये की धनराशि, विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत देहलचौरी मोटर मार्ग से चामपानी धौलकण्डी होते हुए काण्डा मंदिर तक मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु 149.42 लाख रूपये की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

पढ़ें-स्थापना दिवस: गैरसैंण में CM धामी ने घोषणाओं का पिटारा खोला, आदिबदरी और घाट क्षेत्र बनेंगे नगर पंचायत

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत एनएच-121 से कैन्यूर गांव तक मोटर मार्ग का सुधार और डामरीकरण कार्य हेतु 105.20 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 132.17 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अन्तर्गत 04 निर्माण कार्यों हेतु 360.57 लाख रूपये बजट स्वीकृत किया है.

इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन के अन्तर्गत सतपुली-सिसल्डी मोटर मार्ग के किमी 10.00 से मजकोट तक मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 37.94 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत-खेतीखान मोटर किमी 16 से धामीसौन-डिंगडई मोटर मार्ग के अवशेष भाग का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण/डामरीकरण हेतु 123.37 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लक्सर के अन्तर्गत ग्राम मुन्डाखेड़ा कलां में इस्माईलपुर वाली रोड तक पीसी एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा पुनर्निर्माण कार्य हेतु 157.17 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र टिहरी के अन्तर्गत गेंवली-पातनिया देवी एवं गेंवली लिंग मोटर मार्ग का डामरीकरण हेतु 142.68 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

पढ़ें-VIDEO: स्थापना दिवस कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी MLA और राज्य आंदोलनकारी, जबरदस्त तू-तू-मैं-मैं

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अलोजी तल्ली में तोक कपसुली से तोक अजोली तल्ली तक मार्ग के निर्माण हेतु 36.12 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत अमाऊं खेतलसण्डा खाम में 4 किमी आंतरिक मार्ग में टाइल (सीसी) मार्ग के निर्माण हेत 240.73 लाख, विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के विभिन्न 05 निर्माण हेतु 795.83 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 85.07 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र बीएचईएल रानीपुर के अन्तर्गत विभिन्न 21 निर्माण कार्यों हेतु 1011.15 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 679.97 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अन्तर्गत विभिन्न 03 कार्यों हेतु 281.31 लाख रूपये, विधानसभा खेत्र सहसपुर के अन्तर्गत आन्तरिक मार्गों व नाली निर्माण हेतु 57.17 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत विभिन्न 13 निर्माण कार्यों हेतु 535.28 लाख रूपये, सीआरआईएफ (केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि) के अन्तर्गत नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के किमी 1 से 19 तक रोड सेफ्टी कार्य हेतु 234.81 लाख रूपये, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र धनौल्टी के अन्तर्गत ज्वारना कन्स्यूड मोटर मार्ग के मध्य टुटई चक से जगतकोल तक मोटर मार्ग का नव निर्माण हेतु 29.66 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

पढ़ें- फफक पड़े आपदा पीड़ित तो धरने पर बैठे हरीश रावत ने DM को लगाया फोन, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की चतुर्थ त्रैमासिक किश्त की धनराशि समस्त नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों एवं गैर निर्वाचित निकायों को संक्रमित किये जाने हेतु 1,46,80,07,000 रूपये तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 की चतुर्थ त्रैमासिक किश्त सम्बन्धित पंचायतीराज संस्थाओं को आवंटित किये जाने हेतु 90,24,85,000 रूपये की स्वीकृति प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details