दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. देहरादूनःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार को दिल्ली रवाना हुआ सीएम धामी ने सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात की. इसके बाद दोपहर में सीएम धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच उत्तराखंड में सड़क कनेक्टिविटी से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को राज्य के अन्य स्थानीय उत्पादों के साथ-साथ कंडाली (बिच्छू घास) से बना एक स्टाल भी भेंट किया.
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के प्रस्तावों पर वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति का अनुरोध किया. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य को सीआरआईएफ में 250 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित आपदा से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू करने हेतु एफडीआर (सी) के तहत धनराशि का भुगतान किए जाने का अनुरोध किया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए बाढ़ क्षति मरम्मत के तहत दोबारा प्रस्ताव भेजा जाए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में UCC लागू करने की तैयारी तेज, गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे सीएम धामी
उत्तराखंड PWD को मिला NH-109K का टेंडर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-109k के ज्यामितीय सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य के लिए उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी के रूप में नामित करने का भी अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री ने इस पर सहमति दे दी. जबकि सीएम के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने मसूरी की महत्वपूर्ण दो लेन टनल परियोजना के कार्य को जल्द से जल्द से करने के NHAI के अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 123(507) डामटा से बड़कोट के दो लेन चौड़ीकरण के लिए 367.35 करोड़ मात्र की स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री ने इसकी स्वीकृति जल्द दिए जाने का आश्वासन दिया है.
आरओबी करेगा मार्ग का परीक्षण: मुख्यमंत्री ने खटीमा से पीलीभीत बाईपास का निर्माण एनएचएआई के माध्यम से कराने का अनुरोध किया है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही खटीमा मेलाघाट वनमहोलिया मार्ग और खटीमा लोहियाहैड मार्ग में आरओबी का निर्माण के लिए सीएम के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने आरओबी के लिए परीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
ये भी पढ़ेंःCM धामी ने काशीपुर को दी बड़ी सौगात, 28 करोड़ की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
मिलेगी इन योजनाओं की डीपीआई को स्वीकृति: सीएम ने कुमाऊं से गढ़वाल मंडल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 87E (109) (ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग) और उत्तराखंड से हिमाचल राज्य को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 72B (707) (फेडिज से सनैल) के 2-लेन में परिवर्तन के प्रस्ताव पर जल्द से जल्द अनुमोदन का अनुरोध किया है. इसके अलावा श्रीनगर शहरी क्षेत्र में अत्यधिक यातायात घनत्व को देखते हुए बाईपास निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने इन तीनों योजनाओं की डीपीआर पर इसी महीने स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है.