उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

माननीयों ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई, धामी ने पत्नी संग किया डांस

देशभर में होली का त्योहार आज हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर एक-दूसरे को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह और कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देशवासियों व प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी.

CM Dhami
CM Dhami

By

Published : Mar 18, 2022, 10:05 AM IST

Updated : Mar 18, 2022, 2:26 PM IST

देहरादून:आज पूरा देश होली के रंग में डूबा है. ऐसे में क्या आम और क्या खास सब होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह और कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देशवासियों व प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी. पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि आप समस्त देशवासियों को रंगोत्सव 'होली' की हार्दिक शुभकामनाएं. बाबा केदार और प्रभु बदरी से प्रार्थना है कि आप सभी का जीवन इस होली में सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण हो.

इसके अलावा राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह ने ट्वीट कर सभी उत्तराखंडियों और देशवासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ ही रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में उल्लास, उत्साह, सुख, शांति और सौभाग्य का संचार करे. वहीं होली के त्योहार पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में होली मनाई इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों और नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उन्हें होली की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने भी होली के त्योहार को इस बार खास बताया और देशवासियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दी.

कार्यवाहक CM धामी ने पत्नी संग किया डांस

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होली के त्योहार को अपने आवास पर बनाया मुख्यमंत्री आवास पर इस दौरान लोगों का तांता लगा रहा. इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी और उनका परिवार भी उनके साथ होली मनाते दिखाई दिया. होली को मनाते हुए उत्तराखंडी गीतों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थिरकते हुए भी नजर आए, साथ में उनकी पत्नी भी गीतों पर उनके साथ कदमताल करती हुई दिखाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा इस बार की होली बेहद खास है क्योंकि इस बार जनता भाजपा को प्रचंड बहुमत की सरकार दी है यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों ने विश्वास जताते हुए जिस तरह भाजपा को समर्थन दिया है वह इसके लिए लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार सारे मिथक भी तोड़ दिए.

पढ़ें:उत्तराखंड कांग्रेस में नए महारथियों की तलाश तेज, मंथन का दौर जारी

वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सभी प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा हैं कि खुशियों, भाईचारे व रंगों के पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर आप सबको मेरी और मेरे परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. होली, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. यह पर्व, उमंग और उल्लास का संचार करने के साथ समाज में भाईचारे की भावना को बल देता है.

Last Updated : Mar 18, 2022, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details