देहरादून/दिल्ली:सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई. ये 13 लोग पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. जनरल बिपिन रावत का बरार स्क्वायर में अंतिम संस्कार (general bipin rawat funeral) किया गया. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी दिल्ली में सीडीएस बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं. सीएम धामी ने नई दिल्ली में स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के आवास पर उन्हें और उनकी पत्नी को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि यह विश्वास करना कि जनरल बिपिन रावत जी अब हमारे बीच नहीं हैं, बड़ा कठिन है.