उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM पुष्कर सिंह धामी ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, हरीश रावत ने भी चढ़ाए पुष्प - cm pushkar singh dhami

सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोग आज पंचतत्व में विलीन हो गये. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई. उससे पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.

general bipin rawat funeral
कुछ ही देर में बिपिन रावत का अंतिम संस्कार

By

Published : Dec 10, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 5:37 PM IST

देहरादून/दिल्ली:सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई. ये 13 लोग पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. जनरल बिपिन रावत का बरार स्क्वायर में अंतिम संस्कार (general bipin rawat funeral) किया गया. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी दिल्ली में सीडीएस बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं. सीएम धामी ने नई दिल्ली में स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के आवास पर उन्हें और उनकी पत्नी को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि यह विश्वास करना कि जनरल बिपिन रावत जी अब हमारे बीच नहीं हैं, बड़ा कठिन है.

वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम नेताओं ने भी दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है.

पढ़ें- देश के पहले CDS बिपिन रावत, अंतिम सफर, 17 तोपों से दी जाएगी सलामी

बता दें, तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश (Army helicopter crashes in Coonoor) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया.

Last Updated : Dec 10, 2021, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details