देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार इस साल के आखिर में प्रदेश के अंदर एक बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन कर रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की जानकारी देने और निवेशकों को लुभाने के लिए प्रदेश सरकार देशभर में कई कार्यक्रम कर रही है. इसी के तहत एक कार्यक्रम नई दिल्ली में किया गया, जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उद्यमियों को संबोधित किया. बता दें कि, राज्य सरकार ने इस समिट के जरिए कम से कम ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है.
कर्टन रेजर पर ही बड़ा निवेश प्रस्ताव:कार्यक्रम के दौरान आईटीसी ने उत्तराखंड सरकार को ₹5000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया गया. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिजॉर्ट इंडिया लिमिटेड के साथ ₹1000 करोड़ और ई-कुबेर के साथ ₹1600 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू साइन किया है. बता दें कि, निवेश के तहत महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिजॉर्ट इंडिया लिमिटेड अगले तीन महीने में उत्तराखंड में ₹1000 करोड़ का निवेश करेगा, साथ ही कई स्थानों पर 45 रिजॉर्ट स्थापित किए जाएंगे. इसमें करीब 1500 लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा.
सीएम धामी के साथ मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी. उत्तराखंड में है पीस ऑफ डूइंग बिजनेस:इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब उनकी टीम ने फैसला किया कि वो उत्तराखंड में एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करेंगे, तब से कोई दिन ऐसा नहीं गया जब लोगों ने उन्हें उत्साह के साथ प्रेरित नहीं किया हो. उत्तराखंड पीएम मोदी की पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण में छोटा सा योगदान दे रहा है. मुख्यमंत्री ने आगामी समिट के बारे में बताया कि युवा राज्य उत्तराखंड तेजी से उभर रहा है और यहां उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं. राज्य में ईज आफ डूइंग बिजनेस (Ease of doing Business) के साथ-साथ पीस आफ डूइंग बिजनेस (Peace of doing Business) भी है.
पढ़ें-Uttarakhand Global Investors Summit 2023 का लोगो और वेबसाइट लॉन्च, इंडस्ट्री के लिए 6 हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयार
उत्तराखंड जैसा दूसरा राज्य नहीं:सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड भारत का मुकुट है और धामों की भूमि है. उत्तराखंड ने तय किया है कि वो भारत के आर्थिक विकास में भी अपनी सहभागिता देगा. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में जन्म लेना प्रभु की इच्छा है, लेकिन वहां कर्म करने वालों को भी यह मानना चाहिए कि उन पर देवों की कृपा हुई है और उनकी सरकार ने मानसखंड को विकसित करने का संकल्प लिया है और इस दिशा में उनकी सरकार आगे बढ़ रही है. देश में उत्तराखंड जैसा कोई दूसरा राज्य नहीं है. सीएम धामी ने सभी से अनुरोध किया कि वो उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट करें.
कर्टन रेजर पर सरकार को मिला बड़ा निवेश प्रस्ताव.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, उनकी सरकार का प्रयास अगले पांच सालों में उत्तराखंड की जीडीपी को दो गुना करना है और इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है. सीएम ने राज्य सरकार की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीतियां लागू करने की व्यवस्था की गई है. इन नीतियों में मुख्य रूप से पर्यटन नीति-2023, एमएसएमई नीति-2023, स्टार्टअप नीति-2023, लॉजिस्टिक्स नीति-2023, निजी औद्योगिक आस्थानों की स्थापना के लिए नीति-2023 शामिल हैं.
पढ़ें-दिल्ली में सीएम धामी ने उद्यमियों से किया संवाद, उत्तराखंड में निवेश का किया आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि का वातावरण उद्यमियों के बिलकुल अनुकूल है. प्रदेश का 71 फीसदी भूभाग वनों से ढका है. हेल्थ वेलनेस के साथ उत्तराखंड ऊर्जा का भी श्रोत है. प्रदेश में पहले से काम कर रहे औद्योगिक समूहों के कैंपस का भी विस्तार किया जा रहा है. सरकार का मुख्य लक्ष्य इस समिट के जरिए 25 हजार करोड़ रुपए की ग्राउंट फंडिंग करना है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वो इससे ज्यादा फंडिंग करेंगे.
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 कर्टन रेजर कार्यक्रम.
सीएम धामी ने बताया कि उन्हें जो सुझाव मिले हैं, वो उस पर खुलकर काम कर रहे हैं. प्रदेश की कनेक्टिविटी में लगातार सुधार किया जा रहा है. 2013 की आपदा में केदारनाथ को बहुत नुकसान पहुंचा था, लेकिन आज भव्य और दिव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है और शीघ्र ही केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का निर्माण हो जाएगा. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों गढ़वाल व कुमाऊं मंडलों में एक-एक शहर बसाया जाएगा. वहीं, हरिद्वार, ऋषिकेश में गंगा कॉरीडोर का निर्माण के साथ हरकी पैड़ी की तर्ज पर महाभारत काल की भांति यमुना जी की आरती के लिए कालसी के पास हरिपुर घाट का शिलान्यास किया गया है.
लंदन, सिंगापुर, ताइवान में होंगे इंटरनेशनल रोड शो:ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार 25 से 28 सितंबर तक पहला अंतरराष्ट्रीय रोड शो लंदन में आयोजित करेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसमें शामिल होंगे. उनके साथ अधिकारियों की टीम भी रहेगी. फिर अक्टूबर के पहले हफ्ते में सिंगापुर और ताइवान में रोड शो होगेा. दुबई और आबूधाबी में 16 से 20 अक्टूबर तक रोड शो किया जाएगा और विदेशी निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा.
राष्ट्रीय स्तर पर होंगे रोड शो:3 अक्टूबर को देश में पहला रोड शो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होगा. उसके बाद अहमदाबाद, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में 6 और रोड शो आयोजित होंगे.