ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार कमर कसती दिखाई दे रही है. भाजपा के दिग्गज चुनावी समर में उतरकर जोर-शोर से पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने यमकेश्वर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार किया. सीएम धामी ने यहां भाजपा प्रत्याशी रेनू बिष्ट के समर्थन में जनसंपर्क किया. इस दौरान सीएम धामी ने राज्य में हुए नेतृत्व परिवर्तन भी बयान दिया. उन्होंने कहा राज्य में केवल डबल इंजन के ड्राइवर बदले हैं, सवारी वही है. उन्होंने कहा वे राज्य के विकास की गाड़ी को अंतिम स्टेशन पर पहुंचाएंगे.
चुनाव प्रसार के बाद मुख्यमंत्री ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा भाजपा सरकार ने जिस तेज गति से राज्य का विकास किया है. उसके लिए वह केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने बताया केंद्र सरकार की ओर से डेढ़ लाख करोड़ रुपए की योजना उत्तराखंड को मिली है. जिसमें कई योजनाओं पर काम पूरा हो गया है, जबकि कई योजनाओं पर काम चल रहा है.