उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केजरीवाल के फ्री बिजली मुद्दे पर CM धामी का जवाब, जनता के लिए जो अच्छा होगा करेंगे - फ्री बिजली मुद्दा

उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों फ्री बिजली का मुद्दा (free electricity issue in uttarakhand) छाया हुआ है. इसी मुद्दे को लेकर कल 11 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal visit to Uttarakhand) उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दिल्ली में प्रतिकिया दी है.

cm-pushkar-singh-dhami
cm-pushkar-singh-dhami

By

Published : Jul 10, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 4:55 PM IST

देहरादून: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए मुद्दों की राजनीति शुरू हो गई है. रविवार 11 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal visit to Uttarakhand) चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं.

सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) उत्तराखंड में फ्री बिजली का मुद्दा (free electricity issue in uttarakhand) उठाएंगे. सीएम केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे और फ्री बिजली देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लिए ये चुनावी मुद्दा हो सकता है, लेकिन हम जनता के लिए जो सबसे अच्छा काम हो सकता है वो करेंगे.

धामी का केजरीवाल को जवाब.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी का मुफ्त बिजली का वादा क्या उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के लिए चुनौती हो सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि वे केवल चुनाव को ध्यान में रखकर काम नहीं कर रहे हैं. हमारे सामने ये मुद्दा कोई चुनौती नहीं है. उत्तराखंड का शीर्ष तक विकास ही एकमात्र चुनौती है. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami visit to delhi) दिल्ली दौरे पर हैं.

पढ़ें-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा कल, फ्री बिजली होगा मुद्दा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (CM Pushkar Singh Dhami meet PM Modi) से भी मुलाकात की. इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) से शिष्टाचार भेंट की है. अभी धामी कई केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों से उत्तराखंड के विकास पर चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से जो मुलाकात की है, उसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है. ट्वीट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा है कि-

हम सभी के प्रेरणास्रोत और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में मिलकर उनका स्नेह-रूपी आशीर्वाद प्राप्त किया. राज्य के विकास, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर, चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के विषय पर चर्चा एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.

पढ़ें-फ्री बिजली-पानी के मुद्दे पर AAP का प्रदर्शन, अजय कोठियाल समेत कई नेता गिरफ्तार

Last Updated : Jul 10, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details