देहरादून: आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए मुद्दों की राजनीति शुरू हो गई है. रविवार 11 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal visit to Uttarakhand) चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं.
सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) उत्तराखंड में फ्री बिजली का मुद्दा (free electricity issue in uttarakhand) उठाएंगे. सीएम केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे और फ्री बिजली देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लिए ये चुनावी मुद्दा हो सकता है, लेकिन हम जनता के लिए जो सबसे अच्छा काम हो सकता है वो करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी का मुफ्त बिजली का वादा क्या उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के लिए चुनौती हो सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि वे केवल चुनाव को ध्यान में रखकर काम नहीं कर रहे हैं. हमारे सामने ये मुद्दा कोई चुनौती नहीं है. उत्तराखंड का शीर्ष तक विकास ही एकमात्र चुनौती है. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami visit to delhi) दिल्ली दौरे पर हैं.
पढ़ें-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा कल, फ्री बिजली होगा मुद्दा