जोशीमठ आपदा पर सीएम धामी ने दी जानकारी जालौर/देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजस्थान के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने विश्वप्रसिद्ध पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर मत्था टेका. अजमेर पहुंचे उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा आदि गुरु शंकराचार्य का जोशीमठ पहला स्थान है. इसके अलावा भगवान बद्री विशाल भी शीतकालीन निवास जोशीमठ में ही करते हैं. उन्होंने कहा कि ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में आने का मौका मिला है. मेरी प्रार्थना है कि आपदा में भगवान जोशीमठ की रक्षा करें. धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की आठ एजेंसियां वहां सर्वेक्षण का काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि 270 के लगभग परिवार को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. दीर्घकालिक योजना पर वहां काम हो रहा है. एजेंसी की रिपोर्ट आने के बाद आगे बढ़ेंगे.
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की. इसके बाद जगतपिता ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. दोनों ही धार्मिक स्थल पर सीएम धामी ने जोशीमठ में आपदा शांत होने की प्रार्थना की.
उत्तराखंड धर्मशाला में हुआ अभिनंदनः उत्तराखंड धर्मशाला में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जहां बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत समेत बीजेपी के पदाधिकारियों ने धामी का स्वागत किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जोशीमठ में आई आपदा का जिक्र किया. वहीं इस आपदा से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में भी बताया. धामी ने पुष्कर के विकास में उत्तराखंड सरकार की ओर से सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुष्कर हिंदुओं का पवित्र तीर्थ स्थल है. यहां उत्तराखंड सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा.
नीलकंठ मंदिर में की पूजा: इससे पहले मुख्यमंत्री धामी भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर में चल रहे 10 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नीलकंठ महादेव मंदिर और वराहश्याम मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि रही है और राजस्थान से मेरा गहरा नाता है. इस दौरान उन्होंने महाकवि स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह राजस्थान दौरे पर उदयपुर पहुंचे. जहां से धामी दोपहर को उदयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए भीनमाल स्थित हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से रानीवाड़ा रोड, खारी रोड, मुख्य बाजार होते हुए सर्वप्रथम वाराह श्याम मंदिर पहुंचे. जहां पर मंदिर के पुजारी कांतिलाल ने मुख्यमंत्री को आरती करवाई.
ये भी पढ़ें:Akhilesh Yadav on Joshimath: 'मुनाफे के लिए सरकार ने जोशीमठ को बर्बाद किया, NTPC की वजह से पहाड़ खोखला'
इसके बाद सीएम पुष्कर धामी मुख्य बाजार, जुजाणी बस स्टैंड होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे. जहां सीएम धामी ने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि रही है. यहां के वीरों ने अपना सिर तक कटा दिया था. राजस्थान की धरती से मेरा गहरा संबंध है. जब भी मैं इस धरती पर आता हूं तो संबंध और भी गहरा हो जाता है.
उन्होंने कहा आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. साथ ही देश में सभी के लिए आवास, किसानों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं संचालित की जा रही है. आज अंतरिक्ष में भी युवाओं को भेजने में सरकार जुटी हुई है. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजक मुफ्त सिंह राव के परिवार ने जोशीमठ में आई आपदा के लिए 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की.