उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल और CM धामी समेत तमाम दिग्गजों ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, गणेश जोशी ने राम मंदिर पर कही ये बात - उत्तराखंड की इकोनॉमी

Diwali Festival 2023 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत तमाम दिग्गजों ने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी है. मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दिवाली मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ देशवासियों का राम मंदिर का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है. पीएम मोदी राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे.

Diwali Festival 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 7:16 PM IST

देहरादून/मसूरी: पूरे देशभर में प्रकाश का पर्व दीवापली 2023 धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में दिवाली 2023 पर्व की धूम है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम मंत्रियों और नेताओं ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की बधाई दी है.

बता दें कि हर साल कार्तिक माह की अमावस्या को दीपावली का पर्व मनाया जाता है. आध्यात्मिक रूप से दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है. ऐसे में सभी जगह लाइटों से सराबोर नजर आ रहा है. उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में दिवाली पर्व मनाया जा रहा है. सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'ऐश्वर्य की देवी मां महालक्ष्मी एवं विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी के पूजनोत्सव 'दीपावली' के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी का जीवन सुख, समृद्धि, समृद्धि से समृद्ध हो.'
ये भी पढ़ेंःदीपावली में गन्ना पूजने से माता लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न, जानिए क्या है पौराणिक महत्व

वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने राजभवन जाकर राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात दीपावली की शुभकामनाएं दी. इसके बाद सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भुवन चंद्र खंडूडी और रमेश पोखरियाल निशंक से भी मुलाकात की. सीएम धामी ने दोनों नेताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.


कृषि मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी दीपावली के अवसर पर मसूरी पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ दीपावली मनाई. इस मौके उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ देशवासियों का राम मंदिर का सपना पूरा होने जा रहा है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे, जो सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है.

ये भी पढ़ेंःदीपावली के इस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजा, अमृत योग का ये है समय

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार उत्तराखंड के विकास और आर्थिकी को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं. उत्तराखंड में दिसंबर महीने में इन्वेस्टर समिट आयोजित होनी है, जिसको लेकर खुद मुख्यमंत्री देश विदेश का दौरा कर उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रहे हैं. अभी तक सवा लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू साइन हो चुके हैं और उनका पूरा भरोसा है कि समिट आयोजित होने तक जो उनका लक्ष्य ढाई लाख करोड़ को पूरा करने में कामयाब होंगे.

ये भी पढ़ेंः दिवाली का त्योहार आज, जानिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

मंत्री जोशी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में भी लगातार कई परिवर्तन किया जा रहा है. उन्होंने हाल में विदेश के दौरे किए हैं और जल्द अधिकारियों को भी विदेश दौरे पर भेजा जाएगा. ताकि, वहां के एग्रीकल्चर एवं हॉर्टिकल्चर को जाना जा सके और यहां संभावनाएं तलाशी जा सके. जिससे उत्तराखंड की इकोनॉमी को मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ धाम में दीप पर्व पर तीन दिनों तक होगी भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा, जानिए महत्व

उन्होंने कहा थाईलैंड और नीदरलैंड छोटा देश है. इन देशों ने हॉर्टिकल्चर में पूरी दुनिया की मार्केट में कब्जा कर रखा है. मिलेट्स के क्षेत्र में प्रदेश की सरकार बेहतर काम कर रही है. उत्तराखंड का मंडुवा, झंगोरा, रामदाना और अन्य मिलेट्स की मिलेट इंस्टीट्यूट हैदराबाद में टेस्टिंग की गई, जिसमें प्रदेश का मिलेट सबसे बेहतर पाया गया. उन्होंने कहा कि जहां अन्य बीजों में 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है तो वहीं मिलेट के क्षेत्र में 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है.

Last Updated : Nov 12, 2023, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details