मसूरी:पहाड़ों की रानी में भी इगास का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. 14 नवंबर को मसूरी के शगुन पैलेस में मसूरी महापरिवार संयुक्त संगठन द्वारा इगास का कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शिरकत करेंगे.
कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू किया जाएगा. कार्यक्रम में भेलो नृत्य आयोजित किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने देर शाम मसूरी आ सकते हैं. इसको लेकर मसूरी में खुशी का माहौल है. इगास का महापर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.