उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरीः धामी सरकार ने 33 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों 40 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने वादों पर खरा उतरते हुए प्रदेश की 33,297 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में ₹40 करोड़ की प्रोत्साहन राशि भेजी है. प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 10-10 हजार रुपए की धनराशि दी गई है.

pushkar dhami
पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Oct 12, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 5:30 PM IST

देहरादूनः चुनावी साल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसी को भी नाराज करने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. यही कारण है कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑनलाइन डीबीटी माध्यम से प्रदेश की 33,297 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में प्रोत्साहन राशि भेजी. ऐसे में प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 10-10 हजार रुपए की धनराशि दी गई.

मुख्यमंत्री धामी की ओर से आज प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में ऑनलाइन डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए ₹40 करोड़ की धनराशि भेजी गई. जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खाते में कोरोना काल में निस्वार्थ सेवा के लिए ₹1000 की प्रोत्साहन राशि, रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ₹1000 और अन्य घोषणा के तहत 5 माह तक प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी जाने वाली ₹2000 (कुल 10,000) रुपए की धनराशि शामिल है.

ये भी पढ़ेंःआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बच्चों के साथ दिया धरना, मानदेय बढ़ाने की मांग पर अड़ीं

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की भावना के अनुरूप सभी कर्मियों को एक साथ ऑनलाइन माध्यम से पारदर्शिता के साथ प्रोत्साहन राशि भेजी गई है. आगे भी सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कल्याण के लिए प्रयास करती रहेगी. वहीं, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके विभाग की रीढ़ हैं. इन्हीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही उनके विभाग की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनमानस तक पहुंच पा रही हैं.

गौर हो कि मुख्यमंत्री धामी ने कोविड-19 रोकथाम और बचाव कार्य करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप ₹1000 प्रति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भुगतान करने की घोषणा की थी. इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में उनकी भूमिका को देखते हुए प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को पांच महीने तक ₹2000 की धनराशि देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ेंःमानदेय की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विधानसभा कूच, पुलिस ने रोका

इसके तहत सितंबर 2021 की धनराशि अक्टूबर महीने में, अक्टूबर की नवंबर, नवंबर महीने की धनराशि दिसंबर और दिसंबर की जनवरी 2022 में भुगतान करने की बात कही थी. साथ ही जनवरी महीने की धनराशि फरवरी महीने में ऑनलाइन सीधे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में डाली जाएगी.

इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रोत्साहन राशि स्वरूप ₹1000 प्रति कार्यकर्ता को देने की घोषणा की थी. आज सीएम धामी ने अपनी सभी घोषणाओं को पूरा कर प्रदेश की 33,297 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुल 40 करोड़ रुपए की धनराशि भेज दी है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details