देहरादून: राष्ट्रीय खेल दिवस पर परेड ग्राउंड स्थित बहुद्देशीय क्रीड़ा हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से वीडियो काॅल पर बात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें:पीहू नौटियाल ने जीता मिसेज उत्तराखंड-2021 का खिताब
वहीं, डीजीपी अशोक कुमार पत्नी अलकनंदा के साथ अपने पैतृक गांव कुराना में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नीरज चोपड़ा के लिए आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. समारोह के दौरान डीजीपी ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को आशीर्वाद स्वरुप भाला भेंट किया. साथ ही ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
CM धामी ने नीरज चोपड़ा को किया VIDEO कॉल डीजीपी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज अपने पैतृक गांव कुराना में अलकनंदा के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्वागत समारोह में सम्मिलित हुआ. समारोह के दौरान भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को आशीर्वाद स्वरूप भाला भेंट किया. मैं ईश्वर से नीरज के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
वहीं, इससे पहले राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देहरादून में खेल विभाग और उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से नीरज चोपड़ा ग्लोरी क्रास कंट्री रन का आयोजन किया गया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क से रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने भी इसमें जॉगिंग करते हुए प्रतिभाग किया.