उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने मांगा भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के लंबित जांचों का ब्यौरा, बड़े 'एक्शन' की तैयारी में सरकार - उत्तराखंड के भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारी

उत्तराखंड के भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ धामी सरकार कड़ा एक्शन लेने जा रही है. यही वजह है कि सीएम धामी ने उन अधिकारियों का ब्यौरा मांगा है, जिनके खिलाफ जांच ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है. साथ ही सुस्ती बरत रहे जांच अधिकारियों को लेकर सख्त हिदायत दी गई है.

CM Pushkar Dhami Strict on corrupt officials
पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Aug 3, 2023, 7:24 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड मेंजीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों को लेकर सख्त रुख अपनाई हुई है. इसी कड़ी में प्रदेश के जिन अधिकारियों के खिलाफ तमाम आरोपों के जांच लंबित हैं, उनका सरकार ने ब्यौरा मांगा है. ताकि, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायत मिली थी कि कई विभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार या अन्य लापरवाहियों की जांच चल रही है, लेकिन जांच अधिकारी इसमें तेजी नहीं ला रहे हैं. जिसके चलते अधिकारियों की जांच से लंबित पड़ी हुई है. इस मामले पर सीएम धामी अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर सीएम धामी का करारा प्रहार, इनके खिलाफ अभियोग चलाने की दी अनुमति

वहीं, सीएम धामी ने सचिव शैलेश बगौली को ऐसे सभी अधिकारियों की जानकारी मांगी है, जिन पर भ्रष्टाचार या अन्य लापरवाहियों की जांच लंबित हैं. अब सचिव सीएम शैलेश बगौली ने सभी अपर मुख्य सचिवों से लेकर प्रभारी सचिवों को अपने विभागों के अधीन ऐसे अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी है. जिनके खिलाफ लंबे समय से प्रशासनिक जांच ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है.
ये भी पढ़ेंः'विकास' की सड़क पर निकली भ्रष्टाचार की 'दूब', डामरीकरण के साथ उखड़ा धारापानी-खजूरखाल मोटर मार्ग!

बता दें कि उत्तराखंड सरकार पिछले कुछ महीनो में भ्रष्ट और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर एक बड़ा संदेश दे चुकी है. जिसमें उद्यान विभाग के पूर्व निदेशक हरविंदर सिंह बवेजा, रेलवे स्टेशन में कर चोरी का मामला और देहरादून के रजिस्ट्री ऑफिस में जमीनों के दस्तावेजों में हेराफेरी मामले पर सरकार सख्त अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई चुकी है.
ये भी पढ़ेंःभ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सिंचाई टैंक, 3 हफ्तों में ही हुआ लीक, लीपापोती में जुटा विभाग

ऐसे में अब सरकार भ्रष्ट और अनियमितता के मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ भी करवाई करने का मन बना चुकी है. जिसके चलते ऐसे अफसर का ब्यौरा तलब किया है. गौर हो कि इससे पहले भी सीएम धामी ने सतर्कता विभाग को आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों पर अभियोग चलाने की अनुमति दी थी.
ये भी पढ़ेंःसवालों के घेरे में वन विभाग की कार्यप्रणाली, लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप, कटघरे में जांच कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details