उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूनिफॉर्म सिविल कोड और भू कानून पर बोले सीएम धामी, विधिक राय लेकर जल्द करेंगे लागू - Chief Minister Pushkar Singh Dhami on Uniform Civil Code

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से यूनिफॉर्म सिविल कोड और भू कानून को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा वे दोनों मामलों में विधिक राय लेकर जल्द ही इसे लागू करने का प्रयास करेंगे.

cm-pushkar-dhami-statement-on-uniform-civil-code-and-land-law
यूनिफॉर्म सिविल कोड और भू कानून पर बोले सीएम धामी

By

Published : Apr 8, 2022, 4:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड और भू कानून को लेकर बहस छिड़ी हुई है. राज्य सरकार जल्द ही इन दोनों कानूनों को वजूद में लाने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा इन मुद्दों पर बैठक हो चुकी है. बहुत जल्द कमेटी बनाकर नियम अनुसार इन दोनों कानूनों को लागू किया जाएगा.

उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा और इसके साथ ही भू कानून का मुद्दा सियासत में चुनाव से पहले भी चर्चा में था. विधानसभा चुनाव से पहले पुष्कर सिंह धामी ने यह वायदा किया था कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो वह सबसे पहले उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की पहल करेंगे.

पढ़ें-सहकारी बैंकों में भर्ती घोटाला, जांच टीम ने खंगाले दस्तावेज, विपक्ष भी सरकार पर हमलावर

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आयी है और वो अपने वायदे को पूरा करने के लिए तैयार हैं. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बैठक हो गयी है. जल्द ही इस पर एक कमेटी बनाकर इसे लागू करने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही उत्तराखंड में भू कानून को लेकर भी लंबे समय से मांग उठ रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दावा कर रहे हैं कि विधिक राय लेकर जल्द से जल्द भू कानून को भी राज्य में लागू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details