देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड और भू कानून को लेकर बहस छिड़ी हुई है. राज्य सरकार जल्द ही इन दोनों कानूनों को वजूद में लाने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा इन मुद्दों पर बैठक हो चुकी है. बहुत जल्द कमेटी बनाकर नियम अनुसार इन दोनों कानूनों को लागू किया जाएगा.
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा और इसके साथ ही भू कानून का मुद्दा सियासत में चुनाव से पहले भी चर्चा में था. विधानसभा चुनाव से पहले पुष्कर सिंह धामी ने यह वायदा किया था कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो वह सबसे पहले उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की पहल करेंगे.