देहरादूनःडोईवाला में प्रस्तावित एरो सिटी को लेकर न केवल विपक्ष बल्कि, किसान यूनियन भी विरोध में खड़े हो गए हैं. पहले जहां विपक्ष एरो सिटी को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर नजर आ रही थी तो वहीं अब किसानों का विरोध शुरू हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार के लिए दिक्कतें और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, सीएम पुष्कर धामी ने ये स्पष्ट कर दिया है कि एरो सिटी बनाने के संबंध में अभी कोई प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा नहीं गया है.
सीए धामी बोले, 'अभी नहीं भेजा गया कोई प्रस्ताव':दरअसल, डोईवाला में भविष्य में एरो सिटी बनाए जाने की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं. जिसे लेकर डोईवाला में किसानों ने महापंचायत भी की. हालांकि, विपक्ष के साथ किसानों के विरोध पर सीएम धामी ने कहा कि एरो सिटी बनाने के संबंध में अभी कोई प्रस्ताव भारत सरकार को नहीं भेजा गया है. ऐसे में डोईवाला में कोई भी डेवलपमेंट का काम किया जाएगा तो किसानों से बातचीत की जाएगी.
जब तक किसानों की सहमति नहीं होगी, तब तक कोई प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. साथ ही सीएम ने कहा कि किसानों को किसी भी संदेश और चिंता में आने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, उस क्षेत्र के किसान स्टेक होल्डर हैं, ऐसे में एरो सिटी नहीं बनेगा तो किसानों की सहमति पर नहीं बनेगा.
ये भी पढ़ेंःडोईवाला में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विरोध, राकेश टिकैत बोले- किसानों की एक इंच जमीन नहीं जाने देंगे
अगर इस प्रस्ताव पर कोई बात होगी तो किसानों की सहमति पर सरकार आगे बढ़ेगी. कुल मिलाकर, सरकार के इस निर्णय के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिलहाल किसान प्रस्तावित एरो सिटी को लेकर विरोध नहीं करेंगे, लेकिन किसानों का विरोध और उग्र होता जा रहा है.