देहरादून: शपथ ग्रहण के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली दौरे पर गए थे. इस दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उत्तराखंड में विकास को लेकर नई योजनाओं पर चर्चा की. जिसके बाद आज वह दिल्ली से देहरादून लौटे. वहीं, सीएम धामी ने केंद्रीय नेताओं से हुए बातचीत को लेकर जानकारी दी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बारे में बताया. उन्होंने कहा उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन मिला. वहीं, सीएम ने भी राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में पीएम को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने पीएम से उत्तराखंड में बागवानी की अपार संभावनाओं को देखते हुए कश्मीर की तर्ज पर 2000 करोड़ रुपये का बागवानी पैकेज की मांग की. साथ ही टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की अंशधारिता में उत्तर प्रदेश के अंश को उत्तराखंड हस्तांतरित करने के लिए न्यायालय से बाहर सौहार्दपूर्ण समाधान के लिये केंद्र सरकार की विशेष पहल का आग्रह किया.