उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे के बाद CM धामी लौटे देहरादून, बोले- जल्द धरातल पर दिखेगा काम - CM Pushkar Dhami returned from Delhi

सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे से वापस देहरादून आ गए हैं. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय नेताओं से उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा के बारे में बताया.

cm-pushkar-dhami-returned-from-delhi
CM धामी बड़ी सौगात लेकर दिल्ली से लौटे

By

Published : Apr 6, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 8:32 PM IST

देहरादून: शपथ ग्रहण के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली दौरे पर गए थे. इस दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उत्तराखंड में विकास को लेकर नई योजनाओं पर चर्चा की. जिसके बाद आज वह दिल्ली से देहरादून लौटे. वहीं, सीएम धामी ने केंद्रीय नेताओं से हुए बातचीत को लेकर जानकारी दी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बारे में बताया. उन्होंने कहा उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन मिला. वहीं, सीएम ने भी राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में पीएम को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने पीएम से उत्तराखंड में बागवानी की अपार संभावनाओं को देखते हुए कश्मीर की तर्ज पर 2000 करोड़ रुपये का बागवानी पैकेज की मांग की. साथ ही टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की अंशधारिता में उत्तर प्रदेश के अंश को उत्तराखंड हस्तांतरित करने के लिए न्यायालय से बाहर सौहार्दपूर्ण समाधान के लिये केंद्र सरकार की विशेष पहल का आग्रह किया.

जल्द धरातल पर दिखेगा काम.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस छोड़ने वाले हैं हरीश रावत! क्या सिर से उठने वाला है 'हाथ'?

वहीं, इसके अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केंद्रीय नेताओं से हुई मुलाकात में उत्तराखंड के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है. केंद्र ने तमाम योजनाओं को लेकर उत्तराखंड में काम करने की बात कही है और कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की गई है. आगामी कुछ महीनों में कई बड़ी केंद्रीय योजनाएं उत्तराखंड में देखने को मिलेगी. वहीं, उत्तराखंड में चल रही तमाम केंद्रीय योजनाओं की रफ्तार भी अब और तेज की जाएगी. ताकि जल्द से जल्द इन योजनाओं को पूरा किया जा सके.

Last Updated : Apr 6, 2022, 8:32 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details