उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने कर्मियों के प्रोत्साहन राशि और योजना के क्रियान्वयन के लिए बजट किया जारी

उत्तराखंड सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 2 हजार रुपए 5 महीने तक देने को लेकर घोषणा की थी. जिसके तहत आज मुख्यमंत्री ने 35 करोड़ 1 लाख 70 हजार की धनराशि स्वीकृत की है.

सीएम ने किया बजट किया जारी
सीएम ने किया बजट किया जारी

By

Published : Sep 23, 2021, 10:18 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले फ्रंटलाइन वॉरियर्स को राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, पुलिस कर्मियों और वात्सल्य योजना के लिए बजट राशि स्वीकृत की है.

धामी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 2 हजार रुपए 5 महीने तक देने को लेकर घोषणा की थी. जिसके तहत आज मुख्यमंत्री ने 35 करोड़ 1 लाख 70 हजार की धनराशि स्वीकृत की है. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट को खरीदने के लिए भी वित्तीय स्वीकृति दी गई है. इसके लिए 9 करोड़ 69 लाख 50 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है.

ये भी पढ़ें:CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, उत्तराखंड में मुफ्त बनेगा आयुष्मान कार्ड

इससे पहले पुलिस कर्मियों को ₹10,000 प्रोत्साहन राशि दिए जाने के आदेश दिए गए थे. अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए भी वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है. सरकार की तरफ से कोरोना राहत पैकेज के रुप में पर्यटन, संस्कृति, शहरी विकास और मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से जुड़े लाभार्थियों, ग्रामीण विकास से जुड़े कर्मियों को भी राहत राशि दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details