देहरादूनःजौनसार बावर के प्रथम कवि जननायक पंडित शिवराम शर्मा के रचित काव्य संग्रह का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि आजादी में जन नायकों, विकास के लिए समर्पित महापुरुषों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर उन्होंने चकराता क्षेत्र में पंडित शिवराम शर्मा की मूर्ति लगाने की बात भी कही.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में जौनसारी जननायक पंडित शिवराम शर्मा की रचित काव्य संग्रह 'रमणी जौनसार' और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर केंद्रित ग्रंथ 'जौनसार बावर के जननायक पंडित शिवराम' पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पंडित शर्मा के रचित काव्य संग्रह आने वाली पीढ़ी के लिए उनके क्षेत्र की पहचान को याद दिलाने वाले होंगे. जिस पर वो गर्व महसूस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार की आवश्यकता ऐसे महापुरुषों के योगदान को आगे बढ़ाने के लिए होती है तो सरकार उसे कभी पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढ़ेंःअपणी बोली-अपणी पछ्याण! दून विवि में गढ़वाली-कुमाऊंनी और जौनसारी में कर सकेंगे कोर्स