उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM पुष्कर धामी ने विकास कार्यों के लिए जारी किए ₹19.17 करोड़ - CM Dhami approves financial for development works

चुनावी समय नजदीक आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 19 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृत प्रदान की है.

CM Pushkar Dhami released 19 crore rupees
CM पुष्कर धामी ने जारी किए ₹19.17 करोड़

By

Published : Oct 29, 2021, 8:03 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 19.17 करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है. जिसके तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को किया जाएगा.

सीएम ने लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 376.25 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विजयनगर-तैला मोटर मार्ग के मरघट से बाराकोट से सिरोडगांव मला, सिल्ला तक अतिरिक्त मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 46.61 लाख रुपये, टिहरी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 372.06 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है.

वहीं, टिहरी विधानसभा क्षेत्र के चंबा कॉलेज रोड से चमाणगांव से होते हुये ऑल वेदर रोड तक मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 3.30 लाख, देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र स्थित प्रेमनगर के केहरी गांव व विंग 1 से 4 में मार्ग एवं नाले के पुनर्निर्माण के लिए 54.85 लाख रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने प्रदान की है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के कार्यक्रम में हुआ हंगामा, PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर हरीश बोले- उन्हें थैंक्यू कहूंगा

मुख्यमंत्री ने घनसाली विधानसभा क्षेत्र के कर्णगांव से राज राजेश्वर मंदिर तक मोटर मार्ग का नव निर्माण के लिए 170.40 लाख, घनसाली विस में अन्य निर्माण कार्यों के लिए 72.24 लाख, श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए 85.81 लाख, पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 255.31 लाख रुपये और उत्तरकाशी वन प्रभाग के गंगोत्री रेंज के लंका नामक स्थान पर हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना के लिए 480.22 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की है.

वहीं, सीएम धामी ने पौड़ी गढ़वाल के वेदीखाल राजकीय महाविद्यालय में रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विषयों के संचालन हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर के 3 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है. इसके अलावा राज्य योजना के तहत देहरादून के विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 97.24 लाख, पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झूनी में तुलानी-चण्डीका घाट लिंक रोड निर्माण के लिए 13.71 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details