चेन्नई/देहरादूनःएनसीईआरटी के पैनल ने सभी स्कूली पाठ्य पुस्तकों में इंडिया की जगह 'भारत' लिखने की सिफारिश की है. जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यह हमारे लिए गर्व की बात है. क्योंकि, हम बचपन से ही 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' जैसे नारे सुनते आए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 'इन्वेस्ट इन उत्तराखंड मिशन' के तहत तमिलनाडु के चेन्नई गए हैं. जहां उन्होंने स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में 'इंडिया' की जगह 'भारत' लिखने की एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश पर बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा कि 'हम बचपन से 'भारत माता की जय' और वंदे मातरम' जैसे नारे सुनते आ रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है.' हालांकि, इसके अलावा सीएम धामी ज्यादा कुछ नहीं बोले, लेकिन उन्होंने अपने बयान से कहीं न कहीं सहमति जताने का संकेत दिया है.
ये भी पढ़ेंः NCERT की किताबों में अब INDIA की जगह लिखा आएगा भारत