उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश जारी, राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर सीएम धामी ने की समीक्षा - बारिश अलर्ट उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सीएम पुष्कर धामी राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे. जहां उन्होंने राज्य में भारी बारिश की स्थिति की समीक्षा किया. खासकर चारधाम यात्रा और मार्ग को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है.

Pushkar Dhami Reached State Disaster Control Room
राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे सीएम धामी

By

Published : Jun 25, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 11:14 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में भारी बारिश जारी है. लिहाजा, मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर मलबा आने से सड़कें बाधित होने की सूचना आ रही है. भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में सचिवालय स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और जरुरी दिशा निर्देश दिए.

अधिकारियों के साथ समीक्षा करते सीएम धामी

उत्तराखंड में प्री मॉनसून का असर दिखाई देने लगा है. प्रदेशभर में पिछले करीब 12 घंटों से कई जगहों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. देहरादून में भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है. उधर, मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के कुछ क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. देहरादून में मौसम विभाग ने बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें आने की चेतावनी जारी की है.

बारिश का अलर्टःइसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही मंडलों में भी कई हिस्से बारिश के कारण प्रभावित रहेंगे. हालांकि, करीब बीते 72 घंटों से बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ेंःमॉनसून की बारिश में नहीं होगी कोई अनहोनी! अलर्ट हुआ आपदा प्रबंधन विभाग, जारी किए ये निर्देश

दूसरी तरफ चारधाम यात्रा क्षेत्रों में खासतौर पर प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. यात्रा क्षेत्रों में जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है. साथ ही आपदा प्रबंधन की तरफ से भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर है.

राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष में सीएम धामी

संवेदनशील जगहों पर यात्रा मार्ग बंद होने की स्थिति में उसे खोलने के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. वहीं, बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Last Updated : Jun 25, 2023, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details