उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वालों को मिला 'हरेला सम्मान', CM धामी ने रोपे पौधे

उत्तराखंड में लोकपर्व हरेला के मौके पर पौधरोपण किया जा रहा है. हरेला उत्तराखंड का पारंपरिक त्योहार है, जो प्रकृति के संवर्धन और संरक्षण का संदेश देती है. जहां देहरादून में सीएम धामी पत्नी संग पौधारोपण किया तो वहीं हरेला सम्मान में पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया. उधर, मसूरी में हरेला पर्व अंकिता भंडारी को समर्पित किया गया.

Harela Samman Program
उत्तराखंड में लोकपर्व हरेला

By

Published : Jul 16, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 11:00 PM IST

पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वालों को मिला 'हरेला सम्मान'

देहरादून/अल्मोड़ा/टिहरीःउत्तराखंड में हरेला पर्व 2023 के तहत जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देहरादून में भी वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहतर कार्य करने वाले स्कूलों और वन पंचायतों को सम्मानित किया गया. इस बार हरेला पर्व को जल संरक्षण और जल धाराओं के पुनर्जीवन की थीम पर आयोजित किया गया है. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौधे भी रोप. वहीं, टिहरी और मसूरी में भी पौधारोपण किया गया.

दरअसल, देहरादून के रायपुर में स्थित महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हरेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जल संरक्षण एवं जल धाराओं के पुनर्जीवन पर जोर दिया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूलों और वन पंचायतों को पर्यावरण संरक्षण में बेहतर कार्य करने पर 12 लोगों को सम्मानित भी किया.

पर्यावरण संरक्षण में काम करने वालों को मिला सम्मान

ये भी पाया गया है कि ग्रीष्मकालीन में हिमनद का प्रवाह कम हुआ है. इसके पीछे जलवायु परिवर्तन को मुख्य वजह माना जा रहा है. ऐसे में हरेला पर इस बार जल संरक्षण को थीम बनाया गया है. सीएम धामी ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम भागीदारी तय करने की बात कही. साथ ही सभी के सहयोग की अपील की. वहीं, 'सेल्फी विद प्लांट' के जरिए वन संरक्षण को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई.

हरेला महोत्सव के तहत सीएम धामी ने रोपे पौधे
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में लोकपर्व हरेला की धूम, जानें क्यों मनाया जाता है यह त्योहार

बता दें कि उत्तराखंड वन विभाग ने इस बार 8 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. उधर, अभियान के साथ ही पौधों के संरक्षण की दिशा में भी काम करने के लिए कहा गया है. इस दौरान सक्सेस रेट सबसे ज्यादा जिन क्षेत्रों में होगा, वहां के वन दरोगा और वन क्षेत्र अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा. उत्तराखंड में 15 अगस्त तक 1750 गांवों में 75-75 पौधे लगाए जाएंगे.

देहरादून में हरेला का कार्यक्रम

मसूरी में अंकिता भंडारी को समर्पित हरेला पर्वःमसूरी में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरु नानक स्कूल क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे रोपे. इस मौके पर हरेला पर्व को अंकिता भंडारी को समर्पित किया गया. मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि उत्तराखंड में हरेला पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को आज भी न्याय नहीं मिल पाया है. बीजेपी सरकार की ओर से अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में देरी की जा रही है.

मसूरी में पौधारोपण

उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी मर्डर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जानी चाहिए और जल्द से जल्द अंकिता के हत्यारे को सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है. बीजेपी सरकार सभी मोर्चा पर विफल साबित हो रही है. जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि अभी हाल में बारिश से हुए नुकसान का जायजा मुख्यमंत्री खुद जाकर ले रहे हैं, जबकि सरकार में बैठे मंत्री और अधिकारी अपने कार्यालय से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं.

गीता धामी ने किया पौधारोपण
ये भी पढ़ेंः खत्म हुआ असमंजस, 16 जुलाई नहीं इस दिन है राज्य में हरेला की छुट्टी

टिहरी में कई ग्राम पंचायतों में रोपे गए पौधेःटिहरी में बड़े उत्साह से हरेला कार्यक्रम मनाया गया. टिहरी डीएम मयूर दीक्षित ने डाईजर, भोणा बागी ग्राम पंचायत बटखेम और ग्राम पंचायत बुडोगी में पौधारोपण किया. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत बटखेम में लोगों को शपथ दिलाई. इस मौके पर डीएम दीक्षित ने प्राकृतिक जल स्रोत के पुनरुद्धार एवं पुनर्जीवन कार्य का शुभारंभ किया. वहीं, स्कूली बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

टिहरी में बच्चों मे रोपे पौधे
Last Updated : Jul 16, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details