देहरादून:लंबे समय से वीरान पड़े मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आज एक बार फिर से चहल-पहल दिखाई दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय में हवन और पूजा-अर्चना करते हुए इस कार्यालय में फिर से काम शुरू कर दिया है. इस दौरान तमाम मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री आवास में भी पुष्कर सिंह धामी शिफ्ट होने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास को लेकर प्रदेश में तमाम तरह की धारणाएं हैं. इसी कारण पिछले कुछ सीएम इस आवास में जाने से घबराते रहे हैं. लेकिन सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने इन सभी अंधविश्वास की बातों को दरकिनार कर कैंप कार्यालय में काम शुरू कर दिया है. वहीं जल्द ही वे मुख्यमंत्री आवास में भी शिफ्ट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हरदा की धामी को चुनौतीपूर्ण बधाई, कहा- कुछ ऐसा करो कि कांग्रेस के लिए लक्ष्य बड़ा हो
बता दें कि, उत्तराखंड की राजनीति में मुख्यमंत्री आवास को लेकर एक बड़ा मिथक 'अपशकुन' होने का जुड़ा हुआ है. यहां जो भी मुख्यमंत्री रहता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. इस मिथक को दरकिनार कर मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द ही मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट करेंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री आवास अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है जो करोड़ों की लागत से पहाड़ी शैली में बना है. लेकिन इस बंगले में रहने वाले एक भी मुख्यमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है.