ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) रैबार उत्तराखंड कार्यक्रम (Raibar Uttarakhand Program) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा राज्य में केवल 25 हजार नौकरियां ही सरकारी रिक्त है, जिन्हें ज्यादा से ज्यादा बढ़ाकर डबल किया जा सकता है. इससे लाखों युवाओं को रोजगार (employment to youth) नहीं मिलेगा. ऐसे में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना ही सरकार की प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा सरकार स्वरोजगार के रास्ते खोल रही है. युवाओं को सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराना हो या स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम दोनों चलाए जा रहे हैं. युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा.
रैबार उत्तराखंड कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी बता दें कि मुनिकी रेती स्थित गंगा रिसॉर्ट में हिल मेल संस्था की ओर से आयोजित रैबार उत्तराखंड कार्यक्रम में सीएम धामी शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान संस्था की ओर से मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीएम धामी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. हमें उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:रुठे हरक को सीएम धामी ने मनाया, कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए अवमुक्त
उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की ही देन है कि आज उत्तराखंड अस्तित्व में है. जब उत्तराखंड 25 साल का होगा. तब सरकार और राज्य की जनता सिल्वर जुबली मना रहे होंगे, उस समय उत्तराखंड पूरे देश का नंबर वन राज्य होगा. देश के पर्यटक और श्रद्धालु उत्तराखंड की ओर आकर्षित पहले से ही हैं, लेकिन उन्हें और ज्यादा आकर्षित करने के लिए सरकार लगातार योजनाएं तैयार करने में लगी है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) ने कहा देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Tribute to CDS General Bipin Rawat) देने के लिए हिल मेल संस्था का सबसे पहले वह आभार व्यक्त करते हैं. भले ही जनरल बिपिन रावत आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है. जनरल बिपिन रावत की देन ही है कि आज उत्तराखंड के तमाम युवा सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनको जितना याद करके हम दिल से श्रद्धांजलि दे सकते हैं, वह कम है.