देहरादूनःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समय-समय पर जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं को सुनते रहते हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया और जनता की समस्याओं को सुना. वहीं, जनता दरबार के दौरान सीएम धामी ने बेवजह लोगों के कार्यों में अड़ंगा लगाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दे दिए.
दरअसल, अपनी समस्याओं को लेकर आए इन लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और जमीन से संबंधित तमाम समस्याओं को बताया. जनता दरबार के दौरान सीएम धामी ने न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुनी, बल्कि मौके पर ही तमाम समस्याओं और शिकायतों का समाधान भी किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने इस बात पर भी ध्यान देने को कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में जो भी जन शिकायतें और समस्याओं के लिए पत्र आए हैं, उसके समाधान के लिए जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने बाबा केदार के जयकारों के साथ तीर्थयात्रियों की बसों को दिखाई हरी झंडी, 2000 श्रद्धालु हुए रवाना