देहरादूनःउत्तराखंड में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. होली का त्योहार भी नजदीक है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह और पुलिस विभाग को प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने साफ लहजे में कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों को होली के मद्देनजर राजधानी के साथ तराई के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात करने के निर्देश दिए हैं. ताकि होली पर किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले और शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके अलावा प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में खासकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम धामी ने पुलिस महानिदेशक को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंःOnline Fraud: एक करोड़ तीस लाख रुपए की ठगी का मामला, एसटीएफ ने दूसरे आरोपी को भी दिल्ली से पकड़ा