उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM Dhami Meeting: पौड़ी के विकास के लिए बनेगी विशेष कार्य योजना, सीएम धामी ने दिए निर्देश - CM Pushkar Dhami meeting regarding Pauri

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के सर्वांगीण विकास को लेकर अधिकारियों के साथ देहरादून में बैठक की. इस दौरान धामी ने पौड़ी के विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाने का प्रस्ताव दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 14, 2023, 9:45 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 12-13 फरवरी को पौड़ी का दो दिवसीय दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने पौड़ी के विकास को लेकर कुछ सोचा था. पौड़ी दौरे से लौटते ही सीएम ने देहरादून में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने पौड़ी के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने पौड़ी की ऐतिहासिकता और गौरव को पुन: स्थापित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 12 और 13 फरवरी को गढ़वाल मंडल में पौड़ी मुख्यालय का सघन दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौड़ी से अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का पूरे प्रदेश में एक साथ शुभारंभ किया. वही, दूसरी और करोड़ों की लागत के विभिन्न विभागीय योजनाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण भी किया. हालांकि, इस दौरान सीएम ने पौड़ी क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणा भी की थी. साथ ही पौड़ी की निरंतर हुई उपेक्षा के दर्द को गहराई से महसूस किया गया.
ये भी पढ़ें:Bhagat Singh Koshiyari: उत्तराखंड की सत्ता में होंगे दो केंद्र बिंदु‍‍! अभी थकने वाले नहीं भगत दा

सीएम धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान पौड़ी के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने पौड़ी के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाने को कहा. साथ ही पौड़ी में गढ़वाल मंडल मुख्यालय होने के बावजूद मंडलीय स्तरीय कार्यालयों का मंडल मुख्यालय से संचालित न होने का संज्ञान लिया. उस दौरान सीएम ने अपने सचिव को एक सप्ताह में अध्ययन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

सीएम ने कहा रिपोर्ट में कौन-कौन से ऐसे मंडल स्तरीय कार्यालय हैं, जिनका कार्यालय भवन पौड़ी में स्थापित है या स्थापित होना चाहिए और उनका संचालन मंडल कार्यालय से न होकर राजधानी देहरादून या अन्यत्र से हो रहा है. उसके बारे में जानकारी दें. बता दें कि ऐतिहासिक दृष्टि से प्रशासनिक रूप से पौड़ी का विशेष महत्व रहा है. इसी ऐतिहासिकता की दृष्टि से पौड़ी को गढ़वाल मंडल का मुख्यालय बनाया गया. समय के साथ पौड़ी से धीरे-धीरे मंडल स्तरीय कार्यालयों का देहरादून या अन्य स्थानों से संचालित होने की परंपरा शुरू हुई, जिससे पौड़ी मंडल मुख्यालय का महत्व कम होने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details