देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस को द हंस फाउंडेशन (The Hans Foundation) से हिल पेट्रोलिंग और इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए 101 वाहन दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस को 21 वाहन मिले हैं. जिसका फ्लैग ऑफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय परिसर (pushkar dhami flag off uttarakhand police vehicle) से किया. सीएम धामी ने हंस फाउंडेशन का सहयोग के लिए आभार जताया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज के तकनीक युग में स्मार्ट पुलिस का होना आवश्यक है. उत्तराखंड पुलिस (uttarakhand police) ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है. लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किए गए. राज्य में सीमित संसाधन होने के बावजूद भी स्मार्ट पुलिसिंग के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःबेस्ट पुलिसिंग सर्वे में 13वें नंबर पर मित्र पुलिस, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
सीएम धामी ने कहा कि द हंस फाउंडेशन (hans foundation) की ओर से पुलिस व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जो सहयोग दिया जा रहा है, यह जन सेवा करने में काफी कारगर साबित होगा. हंस फाउंडेशन ने राज्य को हर क्षेत्र में सहयोग दिया है. चाहे स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में राज्य को हर संभव मदद हंस फाउंडेशन ने दी है. कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही खाद्यान्न की उपलब्धता फाउंडेशन की ओर से कराई गई.
वहीं, माता मंगला ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं. हिल पेट्रोलिंग व इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए पुलिस को जो वाहन मिले हैं, इससे जन सेवा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में आसानी होगी. उत्तराखंड में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की समस्याओं के समाधान के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा. पुलिस को 21 वाहन मिलने (police vehicle donated by hans foundation) से राज्य के 21 क्षेत्रों के लिए सुरक्षा कवच मिल जाएगा.