देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनियुक्त आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को सुपरवाइजर पद के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस मौके सीएम धामी ने सुपरवाइजर पद में नियुक्त समस्त आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि समाज में आंगनबाड़ी वर्करों की भूमिका मां यशोदा की तरह है. जो बच्चों के पोषण से लेकर उनके बेहतर भविष्य की नींव रखती हैं. साथ ही कहा कि सरकार लगतारा आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति को मजबूत कर रही है.
दरअसल, उत्तराखंड में 167 आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को सुपरवाइजर पद में नियुक्ति दी गई है. जिन्हें आज देहरादून में नियुक्त पत्र सौंपा गया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर यह नियुक्ति और भी विशेष हो जाती हैं. सभी मातृशक्ति मां दुर्गा के समान ही हैं. आंगनबाड़ी बहनों की समाज में अहम भूमिका है, शिशुओं को बेहतर संस्कार देने का काम अत्यंत प्रशंसनीय है. सभी आंगनबाड़ी बहनें मां यशोदा के समान हैं, जो बच्चों के पोषण से लेकर उनके बेहतर भविष्य की नींव तैयार करने में विशेष योगदान दे रही हैं.