उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड से अनाथ हुए बच्चों को मिला 'वात्सल्य', CM बने मामा तो रेखा बनीं बुआ - Launch of Vatsalya Yojana Latest News

वात्सल्य योजना के शुभारंभ के दौरान रेखा आर्य ने खुद को निराश्रित बच्चों की बुआ बताया. जिसके बाद सीएम पुष्कर धामी भी इन बच्चों के मामा बन गये.

cm-pushkar-dhami-called-himself-mama-of-destitute-children-on-occasion-of-launching-vatsalya-yojana
वात्सल्य योजना का शुभारंभ पर निराश्रित बच्चों को मिला अनोखा रिश्ता

By

Published : Aug 2, 2021, 7:43 PM IST

देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिन बच्चों के मामा हों और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बुआ, ऐसे बच्चों को क्या चिंता हो सकती है. जी हां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वात्सल्य योजना के शुभारंभ के मौके पर खुद को निराश्रित बच्चों का मामा कह कर संबोधित किया. वहीं, बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा वह अब इन बच्चों की बुआ हैं. वह अपने बुआ धर्म का पूरी तरह से निर्वहन करेंगी.

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उस समय निराश्रित बच्चों और उनके साथ आए संरक्षकों की चिंता दूर हो गई जब महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने अपने संबोधन के दौरान इन बच्चों तक मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना को हर हाल में पारदर्शी रूप से पहुंचाने का भरोसा दिलाया.

पढ़ें-उत्तराखंड में कुल 2347 बच्चों को 21 वर्ष तक मिलेगा 'वात्सल्य', योजना की शुरुआत

रेखा आर्य ने यह कहकर कार्यक्रम में सभी का दिल जीत लिया कि वह इन बच्चों के लालन-पालन से लेकर शिक्षा देने तक के लिए पूरी तरह से तत्पर रहेंगी. यही नहीं उन्होंने खुद को निराश्रित बच्चों की बुआ कह कर बच्चों के मन की शंकाओं को भी दूर करने की कोशिश की. खास बात यह है कि इसके ठीक बाद मुख्यमंत्री ने भी अपने संबोधन में खुद को इन बच्चों का मामा कह दिया.

पढ़ें-CM धामी ने किया रुद्राभिषेक, उत्तराखंड की सुख-समृद्धि की कामना

दरअसल, बात निराश्रित बच्चों को लेकर शुरू हुई इस योजना से इनके दर्द को दूर करने की हो रही थी. इस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बेहद भावुक शब्दों के साथ बच्चों के साथ कोई घटना पर सरकार द्वारा कुछ हद तक मरहम लगाने की बात कही. रेखा आर्य ने खुद को बच्चों की बुआ कहा तो यहां बैठे बच्चों और अभिभावकों ने तालियों से उनका स्वागत किया.

पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष का ऐलान, कोरोना मृतकों के परिवार को 10-10 हजार की मदद

यही नहीं मुख्यमंत्री ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए खुद को इनका मामा कह दिया. साथ ही आश्वासन दिया कि इन निराश्रित बच्चों को सरकार उनके माता-पिता तो नहीं दिला सकती, लेकिन एक अभिभावक की तरह उनके लालन-पालन को लेकर हर संभव कोशिश जरूर की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details