उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योगी सरकार के इस अधिकारी के मुरीद हुए CM धामी, हर बैठक में कर रहे इन्हीं का जिक्र - योगी सरकार के अधिकारी अवनीश अवस्थी

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) इन दिनों यूपी के एक अधिकारी की कार्यशैली से बेहद प्रभावित हैं. अधिकारी कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह का पदभार संभाल रहे अवनीश अवस्थी (UP officer Avnish Awasth) हैं. सीएम धामी आजकल सभी बैठकों में अधिकारियों को अवनीश अवस्थी से सीख लेने की नसीहत दे रहे हैं.

CM Pushkar Dhami became a fan of the working style of UP officer Avnish Awasthi
योगी आदित्यनाथ के इस अधिकारी के जबरा फैन हो गये हैं सीएम धामी

By

Published : May 12, 2022, 4:35 PM IST

Updated : May 12, 2022, 7:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नौकरशाही हमेशा से हावी रही है. राज्य की सत्ता पर कांग्रेस रही हो या भारतीय जनता पार्टी दोनों ही सरकारों में नौकरशाहों का एक धड़ा मानो सरकार पर हावी रहा. समय पर योजनाओं का पूरा न होना, बैठकों में बिना तैयारी के आना, ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए इधर-उधर से हाथ पैर मारना, यह कुछ ऐसी हरकते हैं जो लगातार कुछ अधिकारी हमेशा से करते रहे हैं. लिहाजा, ऐसे में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमाम बैठकों में अधिकारियों को नसीहत देने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ एसीएस स्तर के अधिकारी अवनीश अवस्थी के उदाहरण दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योगी आदित्यनाथ के दौरे के खत्म होने के बाद से जितनी भी बैठक कर रहे हैं उन सभी में वे उत्तर प्रदेश के अधिकारी अवनीश अवस्थी(Avnish Awasthi) का जिक्र जरूर करते हैं.

सीएम योगी के कार्यक्रम में पड़ी अवस्थी के काम पर नजर:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के सामने अवस्थी का जिक्र हाल ही में हुई गुड गवर्नेंस की बैठक में भी किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिनों योगी आदित्यनाथ के साथ उनके गांव से लेकर हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सरकार के गेस्ट हाउस के उद्घाटन समारोह में शामिल रहे. इस कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का बंटवारा होना था, लिहाजा उत्तराखंड के तमाम बड़े अधिकारी और उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े अधिकारी भी वहां मौजूद थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देखा कि सूट बूट पहने हमारे उत्तराखंड के कुछ अधिकारी व्यवस्थाओं का अपने तरीके से जायजा ले रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नजर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी अवनीश अवस्थी पर थी. अवनीश अवस्थी लगातार योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत कर रहे थे. जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ तो अवनीश अवस्थी को पुष्कर सिंह धामी ने संतों का सत्कार करते देखा.

योगी आदित्यनाथ के इस अधिकारी के जबरा फैन हो गये हैं सीएम धामी

पढ़ें-उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहली बार NDRF तैनात, जवाब दे गए राज्य सरकार के इंतजाम !

अवस्थी खुद ही कर रहे थे ये काम:एसीएस स्तर के अधिकारी अवनीश अवस्थी हाथों में उपहार लिए वहां मौजूद हर एक संत, हर एक व्यक्ति के पास जाकर उनका सम्मान कर रहे थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि ऐसा वह सरकारी आदेश के कारण नहीं बल्कि खुद से कर रहे थे. अवनीश अवस्थी लगातार छोटे से लेकर बड़े तक सभी के पास जाकर उनका अभिवादन और तमाम तैयारियों को खुद ही देख रहे थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा जो काम उस वक्त अवनीश अवस्थी कर रहे थे, वह काम हमारे यहां का कोई तहसीलदार या तहसीलदार स्तर का अधिकारी भी नहीं करता.

पढ़ें-अच्छा...तो इसलिए बढ़ रही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, जानिए कारण

अवस्थी से सीखने की दे रहे है नसीहत: सीएम धामी लगातार उत्तराखंड के अधिकारियों को अवनीश अवस्थी से सीख लेने की नसीहत दे रहे हैं. उन्होंने कहा हमें सीखना होगा कि कुछ काम आदेश से नहीं स्वयं मन से भी होते हैं. जब कोई अधिकारी या कोई भी व्यक्ति इस तरह के कार्य करता है तो इससे राज्य और प्रशासन का भी सम्मान बढ़ता है. बता दें कि अवनीश अवस्थी इस समय उत्तर प्रदेश में अपर मुख्य सचिव गृह का पदभार संभाल रहे हैं. राज्य में किसी भी मुद्दे पर सरकार या शासन का पक्ष रखना होता है तो अवनीश अवस्थी ही सामने आते हैं. वह 1987 बैच के अधिकारी हैं और जानी-मानी फोक सिंगर मालिनी अवस्थी उनकी पत्नी हैं.

पढ़ें-4 दिन में केदारनाथ पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, बिना रजिस्ट्रेशन वालों को रोक सकती है पुलिस

अधिकारियों को मुख्य सचिव भी दे चुके हैं नसीहत:उत्तराखंड में अधिकारियों की लापरवाही को देखकर ही बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने तमाम सचिव और अधिकारियों को पत्र लिखकर यह कहा था कि अधिकारी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं. ऐसा देखा गया है कि बैठक में अधिकारी बिना तैयारी के आते हैं. जवाब मांगने के बाद उनके पास जवाब नहीं होते. इसलिए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को तैयारी के साथ आने की नसीहत दी थी.

Last Updated : May 12, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details