उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM Dhami in Meeting: पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को एयरफोर्स करेगी विकसित, सीमांत जिलों के विकास पर फोकस - पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को वायु सेना करेगी विकसित

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में उत्तरी सीमा पर विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस बैठक में सीएम धामी ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सीमांत जिलों में विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं.

Rajnath Singh chaired high level meeting
राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक

By

Published : Mar 14, 2023, 9:35 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 9:50 PM IST

देहरादून: दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 'देश की उत्तरी सीमाओं अवस्थापना विकास' के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को वायु सेना की ओर से विकसित किया जाएगा. पिथौरागढ़ हवाई अड्डे का सुचारू रूप से संचालन होने पर विभिन्न राज्यों से पर्यटक आसानी से पिथौरागढ़ पहुंच सकेंगे. जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन सृजित हो सके. इससे एयर कनेक्टिविटी भी आसान होगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सीमांत जिलों में अवस्थापना विकास यथा रोड, रेल, दूरसंचार, वायु सेवा के कार्य तेजी किए जा रहे हैं. लंबित कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए सीमांत जिलों के जिलाधिकारियों को प्रतिमाह बैठक आयोजित करने को कहा गया है. इसके अलावा न्यूनतम समय में कार्यों को निस्तारित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सीमांत जिलों में लंबित सभी कार्यों को प्राथमिकता पर संपादित कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बारात में नहीं जा सकेंगी यहां की महिलाएं, शादी में शराब परोसने पर 55 हजार का जुर्माना

सीमांत जिलों में अवस्थापना विकास के कार्यों से उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन भी सृजित होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य राज्य है. यहां लगभग प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सेना से जुड़े हुए हैं. वो खुद भी सैनिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में सेना के प्रति लोगों के दिल में अथाह प्रेम है. सेना के कार्य उत्तराखंड राज्य में प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे.

Last Updated : Mar 14, 2023, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details