देहरादूनःउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुंबई पहुंच गए हैं. जहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई के वाशी स्थित विष्णुदास भावे सभागार में प्रवासी उत्तराखंडियों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ सीएम धामी का स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी के स्वागत में उत्तराखंडियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया. सीएम पुष्कर धामी मुंबई में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर रोड शो करेंगे. साथ ही विभिन्न उद्योग समूहों से मुलाकात करेंगे.
प्रवासी उत्तराखंडियों से मिले सीएम धामी बता दें कि उत्तराखंड में आगामी 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 होने जा रहा है. जिसे लेकर सीएम पुष्कर धामी देश और विदेशों का दौरा कर रहे हैं. सबसे पहले सीएम धामी ने ब्रिटेन यानी यूनाइटेड किंगडम के लंदन और बर्मिंघम में रोड शो किया. जहां उन्होंने करीब 12,500 करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू (Memorandum of Understanding) साइन किए.
ये भी पढ़ेंःअहमदाबाद में CM धामी ने विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए ₹20 हजार करोड़ के MoU साइन इसके बाद सीएम धामी ने यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और अबू धाबी में रोड शो कर निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. जहां उन्होंने दुबई में 11,925 करोड़ रुपए और अबू धाबी में 3,550 करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए. वहीं, सीएम धामी 26 अक्टूबर को चेन्नई गए. जहां उन्होंने रोड शो कर विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10,150 करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू पर साइन किए.
ये भी पढ़ेंः
बेंगलुरु रोड शो में 4600 करोड़ के MoU पर करार उत्तराखंड भवन में सीएम धामी
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 28 अक्टूबर को बेंगलुरु में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने 4,600 करोड़ रुपए के एमओयू पर साइन किया. इसके बाद 1 नवंबर को सीएम धामी ने गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न उद्योग समूहों के साथ करीब 20,000 करोड़ रुपए के एमओयू पर साइन किए. अब सीएम धामी मुंबई में रोड शो करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःचेन्नई में CM धामी ने विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए दस हजार करोड़ के MoU साइन