देहरादूनः धामी सरकार ने दीपावली से ठीक पहले कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया है. इस संदर्भ में शासन स्तर से आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें अराजपत्रित कर्मचारियों को साल 2022-23 के लिए 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर अधिकतम ₹7000 तदर्थ बोनस के लिए स्वीकृत किए गए हैं. आदेश के अनुसार राज्य कर्मचारियों को अधिकतम 7000 तक का ही बोनस दिया जाएगा. इसके लिए कर्मचारियों के मौजूदा वेतन के लिहाज से बोनस का निर्धारण होगा.
खास बात ये है कि राज्य कर्मचारी दीपावली से पहले बोनस का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में सरकार ने दिवाली से ठीक पहले बोनस को लेकर आदेश जारी कर दिया है. शासन की ओर से जारी किए गए तदर्थ बोनस के इस आदेश का लाभ केवल अराजपत्रित कर्मचारियों को ही दिया जाएगा. जिसमें समूह 'ख' और 'ग' के कर्मचारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःएक क्लिक में युवाओं को मिलेगी विभागों में खाली पदों की जानकारी, 'रोजगार प्रयाग' पोर्टल लॉन्च, IIT रुड़की से हुआ MoU