डोईवाला:बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला पहुंचकर चूड़ाकर्म कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं के अलावा तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली के बेटे के चूड़ाकर्म संस्कार कार्यक्रम के शामिल होने के लिए कई बीजेपी नेता डोईवाला पहुंचे हैं. ऐसे में इस चूड़ाकर्म संस्कार कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर हिमांशु चमोली के बेटे को आशीर्वाद दिया.