उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला पहुंचे CM धामी और कैलाश विजयवर्गीय, चूड़ाकर्म कार्यक्रम में की शिरकत - चूड़ाकर्म कार्यक्रम

डोईवाला में युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली के बेटे के चूड़ाकर्म संस्कार कार्यक्रम में बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सीएम पुष्कर धामी ने शिरकत की. जहां उन्होंने हिमांशु चमोली के बेटे को आशीर्वाद दिया.

Chudakarma program in Doiwala
चूड़ाकर्म कार्यक्रम में सीएम धामी

By

Published : May 13, 2022, 4:40 PM IST

Updated : May 13, 2022, 5:38 PM IST

डोईवाला:बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला पहुंचकर चूड़ाकर्म कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं के अलावा तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बताया जा रहा है कि युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली के बेटे के चूड़ाकर्म संस्कार कार्यक्रम के शामिल होने के लिए कई बीजेपी नेता डोईवाला पहुंचे हैं. ऐसे में इस चूड़ाकर्म संस्कार कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर हिमांशु चमोली के बेटे को आशीर्वाद दिया.

चूड़ाकर्म कार्यक्रम में CM धामी और कैलाश विजयवर्गीय.

ये भी पढ़ेंःCM धामी ने किया IRB द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण, बोले- पुलिस हमारी ब्रांड एंबेसडर

इससे पहले सीएम धामी ने सुद्धोवाला स्थित आईआरबी यानी इंडिया रिजर्व बटालियन द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया. साथ ही द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

Last Updated : May 13, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details