देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह सहित अन्य योजनाओं और विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है. सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश की अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए 3154 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
रुड़की विधानसभा क्षेत्र में महावीर एन्क्लेव की आंतरिक सड़कों का सीसी इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 48.22 लाख, रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में धरासू कोटी घरेड़ा मोटर मार्ग का डामरीकरण के लिए 156.21 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 473.50 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र चंपावत में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सीएम धामी ने 407.83 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति, विधानसभा क्षेत्र सल्ट में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 90.21 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति की गई है. विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली में पौंठी के हियूना तोक होते हुये तल्ली पैंठी तक मोटर मार्ग हेतु 49.24 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.
राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें स्वावलंबी बनाने का लगातार प्रयास कर रही है. महिला स्वयं सहायता समूहों को हात पैकेज के लिए मुख्यमंत्री धामी ने तकरीबन 55.75 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. असंगठित ग्रामीण महिलाओं को संगठित करने और उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राज्य में ‘मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना’ संचालित की जा रही है.