डोईवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला विधानसभा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रतिभाग किया. उसके पहले माजरी मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था. इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर पार्टी के उद्देश्य और धेय को बताता है. समय-समय पर ये कार्यक्रम पार्टी की ओर से आयोजित किए जाते हैं. जिसमें पार्टी के चयनित लोगों को शामिल किया जाता है. इसके साथ ही सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार को साढ़े 3 साल हो गए हैं. इन वर्षों में सरकार ने कई फैसले दिये हैं.
इस मौके पर सीएम ने एनएच 74 घोटाले की बात की. सीएम ने कहा उन्होंने 18 मार्च को शपथ लेने के बाद एक हफ्ते के अंदर एनएच-74 घोटाले में 5 पीसीएस और 2 आईएएस अफसरों को सस्पेंड किया. ये घोटाला 15 सौ करोड़ का था. इसके बाद सीएम ने छात्रवृत्ति घोटाले में भी बड़ी कार्रवाई की बात कही.