देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में तीन जनसंपर्क अधिकारियों की तैनाती के आदेश को आज शासन स्तर से निरस्त कर दिया गया. आपको बता दें कि 24 घंटे पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारियों की तैनाती का आदेश जारी हुआ था, जिसे एक दिन बाद ही निरस्त कर दिया गया.
दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में राजेश सेठी, मुलायम सिंह रावत और सत्य पाल सिंह की नियुक्ति का 13 जुलाई को शासनादेश जारी हुआ था. जिसे 14 जुलाई को निरस्त कर दिया गया. इसको लेकर सचिव भूपाल सिंह मनराल ने आदेश जारी कर दिया है.