उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में गुरुवार को राज्य के मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद दीपक के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार का हाल भी जाना.

शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम

By

Published : Oct 3, 2019, 7:01 PM IST

देहरादून:सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को शहीद दीपक वालिया के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने उनके परिवार का हाल भी जाना. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि शहीदों के कारण ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है. इसलिए हमें इन कुर्बानियों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए.

शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम.

बता दें कि 2 अक्टूबर 1994 को एक अलग पहाड़ी राज्य की मांग को लेकर राज्य के आंदोलनकारी हजारों की संख्या में दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन इन आंदोलनकारियों को पुलिस प्रशासन ने मुजफ्फरनगर में ही रोक लिया था. जिसके अगले दिन ही देहरादून में आंदोलन और तेज हो गया और देहरादून में हुई गोली कांड में दीपक वालिया शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें: जूस में केमिकल मिलाकर बेच रहा था दुकानदार, लोगों ने जमकर की धुनाई

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड निर्माण के इतिहास में दीपक वालिया ने आज के दिन ही अपना बलिदान दिया था, और जिनके संघर्ष के परिणाम स्वरूप इस राज्य निर्माण हुआ है. उनके लिए हमारा दायित्व और नैतिक कर्तव्य है कि हम उनको याद करते रहें और उनकी आकांक्षाओं का उत्तराखंड बनाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details