उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली आपदा: हरियाणा CM मनोहर लाल ने बाबा केदार से सबकी कुशलता की कामना - manohar lal tweet

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड में आई बाढ़ पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा प्रदेश उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. बाबा केदार से सबकी कुशलता की कामना करता हूं.

manohar lal uttarakhand
manohar lal uttarakhand

By

Published : Feb 7, 2021, 10:07 PM IST

देहरादून/चंडीगढ़:चमोली आपदा को लेकर हरियाणा केमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है उत्तराखंड के चमोली जिले में आई प्राकृतिक आपदा की जानकारी मिली, प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस संकट के समय में हरियाणा प्रदेश उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. बाबा केदार से सबकी कुशलता की कामना करता हूं.

ये भी पढे़ं-उत्तराखंड : जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम की करीबी नजर

गौरतलब है कि उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ है. जोशीमठ में ग्लेशियर के टूटने से धौली गंगा नदी पर बना डैम टूट गया है. इसमें कई लोगों के बहने की बात कही जा रही है. बहने वाले लोग निचले इलाकों में रहते थे. ग्लेशियर टूटने की घटना चमोली के रैणी गांव के पास हुई है.

ये भी पढे़ं-जोशीमठ में हाहाकार, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

वहीं गंगा नदी के किनारे की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है. ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मौके के लिए रवाना हो गए हैं. प्रमुख सचिव ओम प्रकाश के अनुसार हादसे में 100 से 150 लोगों के लापता होने की आशंका जताई है.

ये भी पढे़ं-उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा : वीडियो में देखें जोशीमठ का भयावह मंजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details