उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालसी के एकलव्य विद्यालय को सीएम ने दी कई सौगात, बहुउद्देशीय हाल का किया शिलान्यास - guest room functions in dispensary hall

देहरादून के विकासनगर में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एकलव्य आवासीय विद्यालय कालसी में बहुउद्देशीय हॉल डिस्पेंसरी में अतिथि कक्ष का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में उन्होंने एकलव्य विद्यालय कालसी में पढ़ने वाले छात्रों की मेहनत को सराहा.

सीएम पहुंचे विकासनगर के कालसी एकलव्य विद्यालय.

By

Published : Aug 3, 2019, 11:57 PM IST

विकासनगर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कालसी में एकलव्य आवासीय विद्यालय में लाखों रुपए के कामों की घोषणा की. इस दौरान सीएम ने बहुउद्देशीय हॉल डिस्पेंसरी में अतिथि कक्ष का शिलान्यास भी किया.

सीएम पहुंचे विकासनगर के कालसी एकलव्य विद्यालय.

कार्यक्रम में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्कूल प्रबंधन के छात्रों व अभिभावकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद एकलव्य विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के बाद सीएम ने फलदार वृक्षारोपण कर बहुउद्देशीय हॉल डिस्पेंसरी एवं अतिथि कक्ष कार्यों का शिलान्यास किया.

यह भी पढ़ें:'नारायण' के करीबी रिश्तेदार 'कमल' में बिराजे, ग्रामीण महिलाएं भी ले रहीं बढ़ चढ़कर सदस्यता

कार्यक्रम में समाज कल्याण व परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भी मौजूद रहे. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कि आज शिक्षा के दौर में कॉम्पटिशन बहुत अधिक है. वहीं प्राइवेट विद्यालय से 100 गुने अच्छे एकलव्य विद्यालय के छात्र हैं, जिनकी शिक्षा के लिए यहां के शिक्षकों का उन्होंने आभार व्यक्त किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जनजाति क्षेत्र के बच्चे आदर्श एकलव्य विद्यालय कालसी में पढ़ते हैं. यहां से ही योग्य बच्चे निकले हैं और इसमें शिक्षिकों की भी अहम भूमिका है.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड वन विकास निगमः लाखों रुपए का खाना खा गए अधिकारी, 4 लाख से ज्यादा के बांट दिए तोहफे

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि इस विद्यालय के मेरिट के आधार पर 13 बच्चे आईआईटी मेडिकल दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकले हैं. यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बच्चों की बहादुरी पर अभिभावकों को भी बधाई दी. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने 5 लाख रुपये के कार्य करने की प्रधानाचार्य को स्वीकृति प्रदान की है. वहीं,15 लाख रुपये के बजट की घोषणा भी की. वहीं बच्चों के भोजन के लिए 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपए की घोषणा की. साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज कालसी के लिए 32 लाख रुपए की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details