देहरादून: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पर आधारित ऑडियो-वीडियो गीत को लॉन्च कर दिया है. इस गाने में योजना से जुड़ी हुई बातों का जिक्र किया गया है, साथ ही आत्म निर्भर बनने का भी संदेश दिया गया है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वरोजगार पर आधारित ऑडियो/वीडियो गीत को यू-ट्यूब पर लॉन्च किया है. इस गीत को BB इंटरटेनमेंट चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गीत के गीतकार और गायक भूपेंद्र सिंह बसेड़ा हैं. इस गीत में हाल ही में लॉन्च की गई ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ का उल्लेख करते हुए बेरोजगारों को स्वरोजगार अपनाने और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया है. गीत में कौशल विकास, आसान ऋण की सुविधा और प्रशिक्षण के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होने का उल्लेख किया गया है.