उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: CM ने लॉन्च किया स्वरोजगार योजना पर आधारित ऑडियो-वीडियो

CM ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पर आधारित ऑडियो-वीडियो गाने को लॉन्च कर दिया है. इस गाने के माध्यम से दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासियों को रोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया है. साथ ही आत्म निर्भर बनने का संदेश दिया गया है.

Dehradun
CM ने लॉन्च किया ऑडियो-वीडियो

By

Published : Nov 3, 2020, 10:40 AM IST

देहरादून: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पर आधारित ऑडियो-वीडियो गीत को लॉन्च कर दिया है. इस गाने में योजना से जुड़ी हुई बातों का जिक्र किया गया है, साथ ही आत्म निर्भर बनने का भी संदेश दिया गया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वरोजगार पर आधारित ऑडियो/वीडियो गीत को यू-ट्यूब पर लॉन्च किया है. इस गीत को BB इंटरटेनमेंट चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गीत के गीतकार और गायक भूपेंद्र सिंह बसेड़ा हैं. इस गीत में हाल ही में लॉन्च की गई ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ का उल्लेख करते हुए बेरोजगारों को स्वरोजगार अपनाने और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया है. गीत में कौशल विकास, आसान ऋण की सुविधा और प्रशिक्षण के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होने का उल्लेख किया गया है.

ये भी पढ़ें: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, अगले साल अप्रैल में प्रस्तावित है परीक्षा

गीत की लॉन्चिंग के अवसर पर CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस गीत के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. उत्तराखंड वापस लौटे प्रवासियों को लेकर प्रदेश सरकार लगातार स्वरोजगार से जुड़ी योजनाएं संचालित कर रही है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. इसमें युवाओं को स्किल्ड करने समेत उन्हें बैंकों के माध्यम से ऋण दिलाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details