उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फॉरेंसिक फिल्म की टीम से मिले CM धामी, समीक्षा अधिकारी का गाना भी किया लॉन्च - CM Dhami met the team of forensic film

सचिवालय के समीक्षा अधिकारी राकेश मेहर द्वारा लिखित गीत को सीएम ने आज लॉन्च किया. सीएम धामी ने आज फॉरेंसिक फिल्म की टीम से भी मुलाकात की.

cm-launch-song-of-secretariat-review-officer-rakesh-meher
सीएम ने सचिवालय के समीक्षा अधिकारी का गाना किया लॉन्च

By

Published : Aug 29, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 10:50 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर आज जन्माष्टमी महोत्सव के मौके पर सचिवालय के समीक्षा अधिकारी राकेश महर के गाने को लॉन्च किया. ये गाना यू ट्यूब चैनल रासो फिल्मस पर लॉन्च किया गया. साथ ही आज फॉरेंसिक मूवी टीम के सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सचिवालय में समीक्षा अधिकारी राकेश मेहर द्वारा लिखित और अभिनय वाले भजन गीत नंदलाला को मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया. इस गीत को यूट्यूब चैनल रासो फिल्म्स पर लॉन्च किया गया है. गीत को समीक्षा अधिकारी राकेश महर एवं पर्यटन विभाग में अनुभाग अधिकारी वंदना असवाल द्वारा स्वर दिये हैं. गीत में संगीत रूहान भारद्वाज द्वारा दिया गया है. गीत निर्देशन मोहित सिलवाल ने किया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में भूस्खलन से जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, खोलने में जुटा विभाग

गीत को नये परिधानों में उत्तराखंड के पहनावे के साथ प्रस्तुत किया गया है, जो कि ब्रजभूमि एवं उत्तराखंड की संस्कृति को जोड़ने का कार्य करती है. मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए गीत संगीत व फिल्मांकन की सराहना की. उन्होंने कहा आगे भी अपनी संस्कृति एवं धर्म तथा पर्यटन पर आधारित गीतों को बनाए जाने पर जोर देने की जरुरत है.

फॉरेंसिक फिल्म की टीम से मिले धामी: आज फॉरेंसिक मूवी टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. फिल्म के प्रोड्यूसर कृष्णा मुकुट ने मुख्यमंत्री को बताया कि फॉरेन्सिक मूवी की शूटिंग मसूरी-देहरादून में की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में फिल्मकारों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है. राज्य के नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति अधिक से अधिक फिल्मकार आकर्षित हों इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में भूस्खलन से जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, खोलने में जुटा विभाग

फिल्म के प्रोड्यूसर कृष्णा मुकुट ने कहा कि उत्तराखण्ड का सौंदर्य फिल्मांकन के अनुकूल है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा फिल्मांकन में दिये जा रहे सहयोग के लिये मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया.

Last Updated : Aug 29, 2021, 10:50 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details