उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अपराधियों की NO ENTERY, सीएम त्रिवेंद्र ने जारी किए आदेश - यूपी सीमा पर चौकसी

आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे की खोजबीन के लिए न केवल यूपी पुलिस का पूरा महकमा जुटा है. बल्कि, उत्तराखंड पुलिस भी इसी सक्रियता के साथ बॉर्डर पर डटी है. अब सीएम त्रिवेंद्र ने पुलिस महकमे को अपराधियों की प्रदेश में नो एंट्री के आदेश दिए हैं.

trivendra singh rawat
त्रिवेंद्र सिंह बैठक

By

Published : Jul 8, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 3:49 PM IST

देहरादूनः उत्तर प्रदेश में पुलिस फरार चल रहे कुख्यात विकास दुबे की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ अभियान चला रही है. उत्तराखंड में भी विकास दुबे के प्रवेश पर नो एंट्री के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस विभाग को सख्ती के साथ से किसी भी अपराधी को प्रदेश में न घुसने देने के आदेश दिए हैं.

अपराधियों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सख्त.

आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे की खोजबीन के लिए न केवल यूपी पुलिस का पूरा महकमा जुटा है. बल्कि, उत्तराखंड पुलिस भी इसी सक्रियता के साथ बॉर्डर पर डटी हुई है. खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस हेड क्वार्टर को अपराधियों की प्रदेश में नो एंट्री के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा राज्य की शांतवादियों को अपराधियों की पनाहगाह न बनने देने के लिए भी चौकन्ना रहने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ेंःकानपुर मुठभेड़ : विकास दुबे के करीबी गिरफ्तार, बढ़ी इनामी राशि

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को राज्य में आने से रोकने की कोशिश कर रही है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details