देहरादूनः मौजूदा सरकार की अति महत्वकांक्षी सीएम हेल्पलाइन योजना पर कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. इस संबंध में प्रदेश के दोनों मंडल, कुमाऊं और गढ़वाल के सभी जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ समीक्षा बैठक की गई. बैठक में तय समय पर शिकायतों का निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर जिला अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
त्रिवेंद्र सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1905 जारी किया था. कोई भी प्रदेशवासी अपनी शिकायत और सुझाव यहां दर्ज करवा सकता है. इसको लेकर कमिश्नर गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने गढ़वाल के सभी 7 जिलों और कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिलों के जिलाधिकारियों और जनपद स्तर के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में अब तक कुल शिकायतों और उनके निस्तारण के अलावा गुणवत्ता पर जिला वार सभी डीएम से रिपोर्ट मांगी गई.
आज हुई समीक्षा बैठक के बाद जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी प्रदेश स्तर पर सभी सचिव, विभागाध्यक्ष और जिलाधिकारियों की सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक लेंगे. इस बैठक में शिकायतों के निस्तारण के अनुसार प्रत्येक जिले और विभागों की रैंकिंग की जाएगी. इस दौरान जो अधिकारी लापरवाह पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होनी तय है और बेहतर प्रदर्शन करने वालों वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा.