देहरादून: उत्तराखंड वासियों और पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है. उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ इलाकों के लिए राज्य सरकार ने उड़ान योजना के तहत देहरादून से चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए हेली सेवा की शुरुआत की है. शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया. अब देहरादून से इन दूरस्थ इलाकों का सफर 45 मिनट में तय किया जा सकेगा. इसका फायदा उठाने के लिए लोगों को देहरादून से चिन्यालीसौड़ के लिए 3,320 रुपए और देहरादून से गौचर के लिए 4,120 रुपये खर्च करने होंगे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये देश की पहली हेलीकॉप्टर सेवा है, जो उत्तराखंड से शुरू हो रही है. हेली सेवा शुरू होने से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य के विकास में भी हेली सेवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में इमरजेंसी के दौरान यह सेवा बहुत ही लाभप्रद होगी. इसके साथ ही राज्य सरकार की कोशिश है कि अन्य जनपदों को भी हेली सेवा से जोड़ा जाए.