उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: पहाड़ों में पहुंचना हुआ आसान, CM त्रिवेंद्र ने किया हेली सेवा का शुभारंभ - Heli Seva News

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून से चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए हेली सेवा का शुभारंभ कर दिया है. देहरादून से इन दूरस्थ इलाकों का सफर 45 मिनट में तय किया जा सकेगा.

Chief Minister Trivendra Singh Rawat News
हेली सेवा का शुभारंभ

By

Published : Feb 8, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 5:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वासियों और पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है. उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ इलाकों के लिए राज्य सरकार ने उड़ान योजना के तहत देहरादून से चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए हेली सेवा की शुरुआत की है. शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया. अब देहरादून से इन दूरस्थ इलाकों का सफर 45 मिनट में तय किया जा सकेगा. इसका फायदा उठाने के लिए लोगों को देहरादून से चिन्यालीसौड़ के लिए 3,320 रुपए और देहरादून से गौचर के लिए 4,120 रुपये खर्च करने होंगे.

चिन्यालीसौड़ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू.

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये देश की पहली हेलीकॉप्टर सेवा है, जो उत्तराखंड से शुरू हो रही है. हेली सेवा शुरू होने से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य के विकास में भी हेली सेवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में इमरजेंसी के दौरान यह सेवा बहुत ही लाभप्रद होगी. इसके साथ ही राज्य सरकार की कोशिश है कि अन्य जनपदों को भी हेली सेवा से जोड़ा जाए.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रदेश की हवाई पट्टियों को विकसित किये जाने की दिशा में कार्य चल रहा है. साथ ही राज्य सरकार छोटे हवाई जहाज की सेवाओं को भी शुरू करने के लिए प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:CM केऔद्योगिक सलाहकार ने ली अधिकारियों की बैठक, बोले- घोषणाओं को जल्द पहनाए अमलीजामा

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना में केंद्र सरकार 80 फीसदी और राज्य सरकार 20 फीसदी सब्सिडी देगी, जिससे यात्रियों को सस्ती हेली सेवाएं मुहैया हो पाएगी.

Last Updated : Feb 8, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details