देहरादून: उत्तराखंड सरकार इन दिनों स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत सुविधाओं को जुटाने में जुटी हुई है. इस कड़ी में सरकार विभिन्न अस्पतालों में निर्माण कार्यों से लेकर अस्पतालों को अपडेट इक्विपमेंट से सुसज्जित करने में लगी है. इसी में बेस अस्पताल हल्द्वानी में आवासों के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से वित्तीय स्वीकृति दी गई है.
हल्द्वानी के बेस अस्पताल हार्ट सेंटर में आवास सुविधाओं को तैयार करने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने बजटीय प्रावधान कर दिया है. बेस अस्पताल हल्द्वानी में बचे हुए आवासीय निर्माण को पूरा करने के लिए 1 करोड़ 8 लाख 94 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है. इसमें इस हार्ट सेंटर में श्रेणी 4 के आवासों में अवशेष निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए इस धनराशि की जरूरत महसूस की गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री की तरफ से इस राशि को स्वीकृत किया गया है.