देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी क्रम में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भी अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई और देश के लिए उनके योगदान को याद किया गया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अटल जी ने दशकों तक भारतीय जनता पार्टी का कुशल नेतृत्व किया. उन्होंने भारत, भारतीयता और देश की संस्कृति की पहचान को विश्व पटल पर एक नया आयाम दिया. सीएम ने कहा कि वाजपेयी की ये स्वीकारिता ही थी कि उन्होंने पक्ष-विपक्ष की खाइयों को भी पाट दिया था.